भीलवाड़ा। नौगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में जलझूलनी एकादशी का महापर्व पूरी भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ठाकुर जी के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा का परिचय दिया। मंदिर ट्रस्ट और सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की पदयात्रा और विशेष आयोजन बने आस्था का केंद्र ।मेला संयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि इस पावन पर्व पर श्री माधव गौशाला के प्रांगण में विश्व शांति के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जोड़ों ने भाग लिया। भक्तों की सुविधा के लिए भगवान का दुग्धाभिषेक भी किया गया। मेला सहप्रभारी सोहनलाल गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे ठाकुर के दुग्धाभिषेक से हुई, जिसके बाद हवन और पालकी यात्रा का आयोजन हुआ। शाम 6:15 बजे ठाकुर जी के मंदिर लौटने पर महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान भक्तों की सुविधाओं के लिए चिकित्सा, सुरक्षा और पेयजल की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। इस भव्य और सफल आयोजन के लिए मंदिर अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। गुरला,कारोई,भूणास, सांगवा, गाडरमाला, पुर,भीलवाड़ा से भक्त पैदल पहुंचे।

भीलवाड़ा : नौगांवा में सांवरिया सेठ मंदिर में जलझूलनी एकादशी महोत्सव, ठाकुर जी की पालकी यात्रा में उमड़ा जनसैलाब*
ram