जालोर। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में पीएम श्री योजना के तहत नागरिकता कौशल संवैधानिक मूल्य एवं भारत का ज्ञान गतिविधि के तहत ‘‘मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कांतिलाल पुरोहित ने बताया कि गतिविधि प्रभारी प्रियंका शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए कलात्मक एवं संदेश देने वाले पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में दिव्या सोनी, प्रवीण कुमार व पूजा कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पूरणसिंह, गोपाल खत्री, ललित सुरियाल एवं संजय सिंह ने निभाई।

जालोर : मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ram