निम्बाहेड़ा। जे. के. सीमेंट ऑफिसर्स क्लब, नीमबाहेड़ा व मांगरोल दिनांक 27 अगस्त से 6 सितंबर, 2025 तक गणेश उत्सव 2025 का भव्य आयोजन कर रहा है। इस 11 दिवसीय उत्सव में प्रतिदिन आरती, विभिन्न कार्यक्रमों और सामुदायिक भोजन का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव एकता, भक्ति और सांस्कृतिक
उत्साह का प्रतीक है, जो कर्मचारियों और उनके परिवारों को एक साथ लाने के लिए विभिन्न प्रकार के भक्तिमय और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। निम्बाहेड़ा की कैलाश नगर कॉलोनी में यूनिट हेड श्री मनीष तोषनीवाल और एच.आर. हेड श्री प्रभाकर मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में 27 अगस्त, 2025 को भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना कर मूर्ति स्थापित की और उत्सव का शुभारंभ किया। इसी तरह, मांगरोल यूनिट की सुशीला नगर कॉलोनी में, टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लड्ढा ने 11 दिवसीय गणेश उत्सव का आगाज विधि-विधान के साथ गणपति की स्थापना कर किया। जे. के. सीमेंट निम्बाहेड़ा के कैलाश नगर कॉलोनी में आयोजित गणेश उत्सव के मंगल मंडप में प्रतिदिन आरती, विभिन्न कार्यक्रम और सामुदायिक भोजन का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के कार्यक्रमों में कई आकर्षक गतिविधियां शामिल हैं और प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रहीं हैं |
जे.के. सीमेंट, निम्बाहेड़ा और मांगरोल इकाइयों द्वारा इस वर्ष के गणेश उत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया जा रहा है। निम्बाहेड़ा में यूनिट हेड श्री मनीष तोषनीवाल और एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में यह उत्सव मनाया जा रहा है।आयोजन समिति के मुख्य सदस्य, जिनमें जे.के. ऑफिसर्स क्लब निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा और सचिव दुष्यंत सिंह शामिल हैं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं।
मांगरोल यूनिट में यह जिम्मेदारी ऑफिसर्स क्लब के अध्यक्ष व टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लढा और सचिव विशाल लढा संभाल रहे हैं। इस अवसर पर, सुरभि लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहा तोषनीवाल के
नेतृत्व में महिला मंडल का योगदान भी सराहनीय है।

निम्बाहेड़ा : जे. के. सीमेंट निम्बाहेड़ा एवं मांगरोल में गणेश उत्सव 2025 का भव्य आयोजन
ram