मौलासर। जलझूलनी एकादशी पर बांसा में सियाबर जी मंदिर व मुरलीधर जी मंदिर से रेवाड़ी निकल कर गौशाला में पहुंची।जहां आरती कर पंजीरी वितरण की गई।राधे कृष्णा गोपाल कृष्णा के जयकारे के साथ महिलाएं भजन गाते हुए गौशाला पहुंची।सैकड़ो श्रद्धालुओं के आरती की गई।आज एकादशी का व्रत भी रखा गया।

मौलासर : जलझूलनी एकादशी पर निकाली रेवाड़ी
ram