नई दिल्ली। आज के डिजिटल दौर में वीडियो कंटेंट की मांग सबसे ज्यादा है। पहले जहां वीडियो बनाने के लिए महंगी मशीनें, एडिटिंग सॉफ्टवेयर और प्रोफेशनल टीम की जरूरत होती थी, वहीं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने इस काम को बेहद आसान बना दिया है। अब आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर कुछ ही सेकंड में प्रोफेशनल क्वालिटी का वीडियो बना सकते हैं। गूगल और मेटा जैसे दिग्गज कंपनियों से लेकर कई स्टार्टअप्स ने ऐसे टूल्स लॉन्च किए हैं जो वीडियो क्रिएशन की परिभाषा ही बदल रहे हैं। आइए जानते हैं टॉप-5 एआई टूल्स के बारे में जो आपके टेक्स्ट को शानदार वीडियो में बदल देंगे।
1. मेटा एआई (Meta AI): चैट से सीधे वीडियो
मेटा का एआई टूल सबसे आसान और तेज़ विकल्प है। इसमें न तो आपको किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत है और न ही ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की। बस इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर मेटा एआई चैटबॉट को एक छोटा-सा टेक्स्ट भेजें और यह आपको 6 सेकंड का एनिमेटेड वीडियो बनाकर तुरंत दे देगा।
2. गूगल एआई स्टूडियो (Google AI Studio): टेक्स्ट से वेब पर वीडियो
गूगल एआई स्टूडियो एक वेब-आधारित प्लेटफॉर्म है। यहां यूज़र को सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालना होता है और सिस्टम उसी आधार पर वीडियो बना देता है। इसमें दो अलग-अलग एआई मॉडल्स हैं, जो यूज़र्स को विभिन्न प्रकार के आउटपुट देते हैं।