पीपाड़ शहर। शहर में होने वाले गणेश विर्सजन एवं बारावफात को लेकर मंगलवार सांय समय शान्ति समिति की बैठक उपखण्ड अधिकारी नेमाराम रांयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक दोरान उपखंड अधिकारी रांयल ने शहरवासियों से दोनों त्योहार परम्परागत रूप से भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया वही कहा कि बारावफात के अलावा गणपति विसर्जन दोरान प्रशासन की ओर माकूल पुलिस जाप्ते के साथ कानून व्यवस्था चाक चोबंद रहेगी।बैठक में वृताधिकारी पदमदान ने कहा कि आमजन से मिले सुझावों को अम्ल में लाया जाएगा साथही दोनों पर्वो पर थाने के अलावा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तेनात किया जाएगा।वही थानाधिकारी श्यामराजसिह ने शहरवासियों से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जाएगी।अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर भाटी कहा कि जुलुस के रास्ते जो खड्डे है उनका पालिका द्वारा पेच वर्क करवाया जाएगा साथही गणपति विसर्जन दोरान सापासर तालाब पर पालिका द्वारा लाईट रोशनी की व्यवस्था भी की जाएगी।बैठक में तहसीलदार पुखराज पूर्व चैयरमेन महेन्द्र सिह कच्छावाह बाबूलाल टाक भाजपा अध्यक्ष आदित्य कच्छावाह भाजपा जिला मंत्री सुरेन्द्र टाक पार्षद मुजफ्फर खलीफा अयुब गोरी सुखदेव सेनी आदि गणमान्य नागरिकों द्वारा गणपति विसर्जन व बारावफात को लेकर अपने सुझाव भी रखे है। उधर उपखंड अधिकारी ने जुलुस के रास्ते पर बिजली व टेलीफोन के झूलते तारो को सहीं करवाने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथही रूट की विशेष साफ सफाई करवाने के अलावा आवश्यक रोशनी व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं।बैठक में काग्रेस नगर अध्यक्ष अमराराम भाटी सोहनलाल सांखला भाजपा जिला प्रवक्ता रामकिशोर भूतड़ा वरिष्ठ अ वहिद बेलिम रामकिशोर कच्छावाह पीयूष शर्मा बाबूलाल सोलंकी सत्यनारायण मालानी के अलावा जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पीपाड़ शहर : गणेश विसर्जन व बारावफात को लेकर शान्ति समिति की बैठक में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हुई
ram