न्यूयॉर्क। डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर ने यूएस ओपन 2025 में अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए कजाकिस्तान के 23वीं वरीयता प्राप्त अलेक्ज़ेंडर बब्लिक को 6-1, 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लेबर डे पर आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इटली के 24 वर्षीय स्टार ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और अपने पसंदीदा हार्ड कोर्ट ग्रैंड स्लैम पर लगातार 25वीं जीत दर्ज की।
सिनर ने कहा, “हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। इस साल कुछ कड़े मुकाबले हुए हैं। पिछली बार उसका मैच लंबा चला था और वह अपनी सर्विस का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाया। मैंने हर सेट में उसे तोड़ा और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। पहली बार नाइट सेशन में खेलना एक खास अनुभव है। दर्शकों का शुक्रिया, यह हमारे लिए बहुत खास मौका है।”
यूएस ओपन 2025: सिनर ने बब्लिक को रौंदकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
ram