सोजत। निकटवर्ती सोजत रोड के 32 पुलिया नदी पार करते सुकड़ी नदी में बाइक सवार दंपति बह गये।राह गुजर रहे बगड़ी थाने के पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए, कांस्टेबल महेन्द्र कच्छवाह, मुनेश कुमार मीणा ने कूदकर दंपति की जान बचाई। जवानों की मुस्तैदी से दंपति को सहकुशल बाहर निकाला गया, 32 पुलिया नदी में मगरा क्षेत्र में अच्छी बारिश से तेज बहाव से बह रही है सुकड़ी नदी, सोजत रोड थाना क्षेत्र के 32 पुलिया नदी के रपट की है घटना।

सोजत : 32 पुलिया नदी पार करते सुकड़ी नदी में बहे बाइक सवार दंपति, पुलिस जवानों ने बचाई दंपति की जान
ram