जोधपुर। जोधपुर रेलमंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ ओमप्रकाश प्रसाद यादव का एईएन पद पर पदौन्नत होने पर रविवार को नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।एनडब्ल्यूआरईयू के जोनल अध्यक्ष व मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने एईएन यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए परिहार ने कहा कि एईएन यादव ने पीवे जैसे कठिन ड्यूटी का निष्पादन करते हुए विभागीय परीक्षा पास कर एईएन पद पर चयनित हुए जो अन्य एसएसई के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा यादव का सदैव यूनियन के प्रति सदैव समर्पण रहा और कर्मचारियों और प्रशासन के बीच सेतु का काम किया। अभिनंदन कार्यक्रम में चीफ लोको इंस्पेक्टर अनूप त्रिवेदी, गजेसिंह, अशोक जैन सहित बडी संख्या में यूनियन के पदाधिकारियों ने एईएन बनने पर यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जोधपुर : एईएन बनने पर एनडब्ल्यूआरईयू ने यादव का किया अभिनंदन
ram