निंबाहेड़ा । लायंस एवं लियो क्लब निम्बाहेड़ा की वर्ष 2025 – 26 की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को वंडर सीमेंट टाउन हॉल निम्बाहेड़ा में आयोजित किया गया। शपथ अधिकारी एम.जे.एफ उपप्रांतपाल निशांत जैन ने लायंस अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, सचिव सुनील कुमार डूंगरवाल, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार माहेश्वरी एवं लियो अध्यक्ष पुनीत चिमनानी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपप्रांतपाल जैन ने कहा कि लायंस अध्यक्ष इंटरनेशनल एवं प्रांत 32 33 ईटू के प्रांतपाल रामकिशोर द्वारा निर्धारित सेवा प्रकल्पों के अंतर्गत कार्य करते हुए 52 वर्षों से स्थापित लायंस क्लब निम्बाहेड़ा की सेवाओं को और अधिक गतिमान करें। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नवगठित कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि समाज सेवा में रहकर सरकार की योजनाओं को आमजन में पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, प्रधान बगदीराम धाकड़, चार्टर सदस्य डॉ. जेएम जैन एवं लियो प्रांतीय अध्यक्ष शुभम चपलोत थे। संभागीय अध्यक्ष दिनेश बाबानी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय कुमार आगार ने प्रांत की सेवा गतिविधियों का विस्तार से विवेचन किया। इससे पूर्व लायंस अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। क्लब सचिव अरविंद कुमार एवं लियो अध्यक्ष चिमनानी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मनासा, चित्तौड़गढ़, मंदसौर, कपासन, उदयपुर, लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड सहित अनेक स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सोमानी ने किया।

निंबाहेड़ा : लायंस क्लब एवं लियो क्लब निम्बाहेड़ा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
ram