जोधपुर । भारत सरकार के ’विकसित भारत’ के क्रम में तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार मौलाना आजाद विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय (29-31 अगस्त 2025) खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आउटडोर खेलों के अर्न्तगत रस्सा-कस्सी में फिजियोथेरिपी व फार्मेसी छात्रो के बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में फार्मेसी टीम विजयी रही। विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच हुई गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी. फार्म फोर्थ सेम के दिलीप, द्वितीय स्थान पर बीपीटी के फीफ्थ सेम के समीर और तीसरे स्थान पर बीपीटी फीफ्थ सेम के अनील पटेल रहे। रस्सा कस्सी मे फार्मेसी छात्र विजयी और बीपीटी छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। बतौर मुख्य अतिथि मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक एवं विषिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी के नेतृत्व में सभी संकायों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने अंत में खेलों के प्रति समर्पण व खेल भावना की शपथ ली। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ. इमरान खान पठान, डीन स्पोर्ट्स डॉ. मोईनुल हक, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी साबरा कुरैशी, डीन आर्टस डॉ. इनाम इलाही, डीन कॉमर्स डॉ. एन.के. बोहरा, डीन मैनेजमेंट डॉ. दीपक भंडारी, डीन एज्यूकेशन डॉ. समीना, साइंस हेड ऑफ डिपार्टमेन्ट डॉ. मोहम्मद रईस विशेष रूप से उपस्थित रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मरजीना, डॉ. सीमा परवीन, डॉ. अब्दुल्ला खालिद, डॉ. अल्ताफ खान, डॉ. शाहिद, डॉ. समृद्धि, डॉ. मुजफ्फर कुरैशी, यूनुस खान, डॉ. विपिन व्यास, डॉ. विरमाराम देवासी, तौसीफ खान, पूजा इंकिया, शोएब खान, मारुफ शेख, सरवन हुदा, रुकैया जमाल, शोएब सैफी सहित विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

जोधपुर : मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में खेल महोत्सव के तहत हो रही रस्साकस्सी और गोला फेंक प्रतियोगिता में दिखा दमखम, खेलों के प्रति समर्पण का लिया संकल्प
ram