चित्तौड़गढ़। बेगूं उपखंड की ग्राम पंचायत मोतीपुरा के गांव चौसला में रूपारेल नदी पर बने एनिकट काजवे पुलिया पर शुक्रवार दोपहर एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। घटना में हाडो का खेड़ा निवासी घासीराम प्रजापत अपनी पत्नी, पुत्री, दोहिता एवं दोहिती के साथ सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से तीन व्यक्तियों को सुरक्षित निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसोली भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है। वहीं मृतका मैना (30) पत्नी घासीराम एवं रिया (06) पुत्री घासीराम नदी के तेज बहाव में बह गईं। उनकी तलाश एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है। घटना की सूचना पर जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी स्वयं मौके पर पहुंचे तथा संबंधित अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीम को आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही इस स्थल पर बैरिकेडिंग एवं चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे। आज की घटना के उपरांत मौके पर ग्राम रक्षक, बीट प्रभारी, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों, रपटों एवं काजवों पर बहाव होने की स्थिति में किसी भी प्रकार का आवागमन न करें।

चित्तौड़गढ़ : पारसोली क्षेत्र में मोतीपुरा के गांव चौसला में रूपारेल नदी पर बने एनिकट काजवे पुलिया पार करते वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, जिला प्रशासन की आमजन से अपील
ram