– प्रशासन संवेदनशील रहकर आमजन की सुरक्षा के लिए सक्रिय है
झालावाड़। जिले में आगामी सितम्बर माह में विभिन्न पर्व एवं त्यौहारों के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के संदर्भ में कानून-व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक समरसता बनाये रखने हेतु जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सितम्बर माह में 02 सितम्बर को रामदेव जयंती व तेजादशमी, 03 को जलझूलनी एकादशी, 05 को बारावफात, 06 को अनन्त चतुर्दशी, 22 को नवरात्रा स्थापना तथा 30 सितम्बर को दुर्गाष्टमी के पर्व के अवसर पर जिले में कई स्थानों पर धार्मिक आयोजन होंगे। इन आयोजनों के मद्देनजर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी अहम जिम्मेदारी है। जिसमें शांति समिति के सदस्यों की भूमिका भी अहम होती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ आमजन की सुरक्षा के लिए सक्रिय है। सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित समुदायों के लोगों से परस्पर संवाद करें तथा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु प्रेरित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी क्षेत्र में कोई भी छोटी-बड़ी अप्रिय घटना हो उसकी सूचना तुरंत जिला एवं पुलिस प्रशासन को दें। इसके साथ यह भी प्रयास करें कि घटना से संबंधित व्यक्तियों में आपसी समझाइश करवाकर मामले को सुलझाया जा सके।
जिले में संवेदनशील स्थानों पर रहेगी पुलिस जाप्ते की पर्याप्त व्यवस्था – पुलिस अधीक्षक
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि आने वाले त्यौहारों के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जाप्ते की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि किसी भी प्रकार की घटना को छोटे स्तर पर सुलझाया जा सकता है परन्तु सोशल मीडिया पर निगरानी एवं गलत पोस्ट करने वालों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है इसमें नशे के तस्करों को पकड़कर उनकी सम्पत्तियों को घ्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने आगामी त्यौहारों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपने सुझाव दिए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से भी जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक चारण, पुलिस उपाधीक्षक झालावाड़ हर्षराज सिंह खरेड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

झालावाड़ : आगामी त्यौहारों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन को करें जागरूक – जिला कलक्टर
ram