नई दिल्ली। पोलैंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर मध्य पोलैंड में एक एअर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को एअर शो के रिहर्सल के दौरान एक F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। पोलिश वायुसेना का था विमान इस घटना को लेकर प्रवक्ता एडम स्जलापका ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। वहीं, पोलिश समाचार एजेंसी पीएपी ने बताया कि विमान पोलिश वायु सेना का था। एअर शो से पहले हुआ हादसा बता दें कि यह दुर्घटना एअरशो राडोम 2025 से पहले हुई। यह एअर शो इसी हफ्ते के अंत में होने वाला था। इस घटना को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

पोलैंड में एअर शो रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा, F-16 लड़ाकू विमान क्रैश होने से पायलट की मौत
ram