पेरिस। भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व नंबर-6 जोड़ी लियांग वेई कंग तथा वांग चांग को 19-21, 21-15, 21-17 से हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। निर्णायक गेम में सात्विक-चिराग 15-17 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद लगातार छह अंक हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया। यह इस चीनी जोड़ी के खिलाफ नौ मुकाबलों में केवल तीसरी जीत है। अब भारतीय जोड़ी का सामना क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर-2 मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वू यिक से होगा। इससे पहले, गुरुवार को पी.वी. सिंधु और मिश्रित युगल की जोड़ी तनीषा क्रास्टो व ध्रुव कपिला ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग
ram