अलवर: वन राज्यमंत्री ने अलवर में ली जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक —पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें- वन राज्यमंत्री

ram

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने बुधवार को अलवर जिले के कलक्ट्रेट सभागार में वन एवं पर्यावरण विभाग, जिले की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों, योजनाओं में प्रगति एवं विभागीय कार्यकलापों की समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अलवर जिले सहित प्रदेशभर में ऐतिहासिक पौधारोपण किए जाने पर सभी सहभागी विभागों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कर रहे हैं अतः सभी विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि लगाए गए सभी पौधे सर्वाइव करें, यदि कोई पौधा किसी कारणवश जीवित नहीं रह पाए, उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं। जो भी पौधे लगाए जाएं, उन सबकी फोटो हरियालो राजस्थान ऐप पर अपलोड करावें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग खास तौर पर शिक्षा विभाग लगाए गए पौधों के संरक्षण के लिए विशेष मेकैनिज्म तैयार कर इनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें।

शहर के आसपास नई लवकुश वाटिका के प्रस्ताव करें तैयार, बायोलॉजिकल पार्क सहित विकास कार्यों की समीक्षा—
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की प्रभावी मॉनिटरिंग से सरिस्का वन्यजीवों से आबाद हुआ है, जिसमें 48 टाइगर एवं 269 लेपर्ड मौजूद हैं। उन्होंने बजट घोषणा के तहत कटी घाटी पर निर्मित होने वाले बायोलॉजिकल पार्क की वस्तुस्थिति का फीडबैक लेकर 30 सितंबर तक डीपीआर पूर्ण करने तथा अन्य बजट घोषणाओं जैसे ईवी बस संचालन, एंटी पोचिंग संरचना, ग्रासलैंड डेवलपमेंट, वायरलेस सिस्टम सुदृढ़ीकरण इत्यादि को निर्धारित टाइमलाइन में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ अलवर को निर्देशित किया कि अलवर शहर के आसपास के वन क्षेत्र में एक नवीन लवकुश वाटिका के प्रस्ताव तैयार करें जिसमें सौंदर्यकरण के लिए जीव-जंतुओं व धार्मिक चित्रकृति लगवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिंदोली घाटी एवं बाला किला में फूलों के पौधे लगाकर फूलों की घाटी के रूप में विकसित करें तथा जिंदोली घाटी के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटवाए। उन्होंने थानागाजी क्षेत्र के अंगारी में पौधारोपण से विकसित हरित बेल्ट की सराहना की। उन्होंने निर्देशित किया कि वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने व वन क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्णतः लगाम लगाए जाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के लिए प्रदूषण फैलानी वाली इकाइयों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें तथा यह सुनिश्चित करें कि औद्योगिक इकाइयां अपशिष्टों का उचित निस्तारण करें।
वन राज्य मंत्री ने जिले की बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग अपनी बजट घोषणाओं को निर्धारित टाइमलाइन में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को बजट घोषणाओं का लाभ यथाशीघ्र मिल सके। उन्होंने बजट घोषणाओं में विशेष कर डिजीटल प्लेनेटेरियम, सिलीसेढ पेयजल योजना एवं शहरी कॉलोनियों में जलप्रदाय की योजना, शहर के आसपास कृषि भूमि में बसी स्वीकृत कॉलोनियों में सड़क निर्माण योजना, सीवरेज लाइन निर्माण की योजना, शिशु चिकित्सालय उन्नयन, युवाम, अर्ली वार्निंग सिस्टम तथा नवीन बस स्टैंड निर्माण इत्यादि की प्रगति का फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। वन राज्य मंत्री श्री शर्मा ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि अलवर शहर में विधायक निधि के 36 सहित अन्य मदों से स्वीकृत सभी ट्यूबवेलों के कार्यों को आगामी 15 दिवस में पूर्ण चालू करें। उन्होंने निर्देश दिए की सिलीसेढ पेयजल योजना के कार्य में आवश्यक समन्वय स्थापित कर प्रगति लावें।

जल जीवन मिशन के कार्य समय पर पूरे होवे, रोड कटिंग करावे दुरूस्त—
वन राज्य मंत्री श्री शर्मा ने इसी प्रकार जिले की सभी विधानसभावार बजट घोषणाओं व विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि बजट घोषणा व विकास कार्यों से संबंधित राज्य सरकार स्तर के विषयों से अवगत करावे ताकि उन्हें गति प्रदान कराई जा सके। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिये कि सभी प्रगतिरत सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें, साथ ही योजना के तहत रोड कटिंग की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण कराई जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर अधिकारी नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने मिनी सचिवालय परिसर में मियावाकी पद्धति से जन सहभागिता से कराए गए पौधारोपण का अवलोकन कर उसकी सराहना की। उन्होंने इसी स्थान पर अपने प्रतिदिन के पौधा लगाने के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री राजीव चतुर्वेदी, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *