भीलवाड़ा। पटेल नगर में श्री गणपति बाल मण्डल के तत्वावधान में गणेशोत्सव के दौरान रोजाना विभिन्न सास्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे। मण्डल संरक्षक भाजपा नेता कैलाश सोनी ने बताया की जबलपुर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा निर्मित प्रथम पूज्य गजानंद जी की एवं राधा जी की राधा कृष्ण के रूप में 11 फीट ऊंची मूर्ति शुद्ध मिट्टी से निर्मित प्रतिमा का शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ पटेल नगर में विशाल पंडाल में स्थापित की गई। मंण्डल अध्यक्ष बादल सिंह राठौड ने बताया की श्री गणेश महोत्सव में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई सोनी ने बताया की 31 अगस्त को रक्तदान शिविर तथा क्रम में 4 सितम्बर को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा एवम् 5 सितम्बर को 56 भोग लगाया जायेंगा व 6 सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। मण्डल उपाध्यक्ष सोनू यादव ने बताया कि कार्यक्रम में रोहित पटेल, अमित मारु, पूरन सिह राठौड, लाल सिंह किशनावत, नाथू लाल सालवी,वीर प्रताप सिंह, पोपलेस सिह (खेडी) गोविन्द सिह (खेडी) राहुल सिंह(खेडी) सोनू यादव (कालीन) राहुल जाट, तेजवीर सिंह राणावत देवेन्द्र सिंह चौहान (बैराठिया) लखन गाडरी, अनिल मेघवंशी, टीनू सिंह, शिवम गिरी, दिवान सिह (खेडी) हेमू जाट,विक्रम झा, चन्द्र प्रकाश मेघवंशी,बबलू सिंह (पांसल) बबलू सेन,दशरथ सिंह राठौड़, दिलखुश गूजर,तरुण लखवानी, (ईलू) जय सिंह राठौड, राकेश पाराशर, कमल सेन, लोकेश सोनी, मोनू शर्मा, नदूं सिंह, नरेन्द्र सिंह राठौड चिनू(पाजी) सहित गणपति बाल मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भीलवाड़ा : 11 फीट के विशालकाय राधा कृष्ण की प्रतिमा विधि विधान के साथ की स्थापित, पटेल नगर में आयोजित होगा गणेश महोत्सव
ram


