पीपाड़ शहर। शहर में आज मंगलवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन का शुभारंभ होगा तथा समापन गुरुवार 28 अगस्त को होगा। वही प्रतियोगिता में राजस्थान के लगभग सभी जिलों से 500 से अधिक जूनियर व सब जूनियर योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक बालिका वर्ग के प्रतिभागी यहा पहूचे है।उक्त आयोजन को लेकर तैयारिया पूरी कर ली गई है। उधर पूर्व संध्या पर आयोजन के बारे में मिडिया को जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक व योगासन खेल के संयोजक डा भगवानराम परिहार ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों से योगासन खेल में गोल्ड मेडल जीत चुके सभी बालक बालिका इस राज्य स्तरीय योगासन खेल में भाग लेंगे पीपाड़ नगर में प्रतियोगिता पूर्ण पारदर्शिता से हो इसके लिए 100 से अधिक देश भर के रेफरी और जज आएंगे जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के विजेता रहेंगे वो आगे नेशनल योगासन खेल में भाग लेंगे।परिहार ने बताया कि योगासन खेल नेशनल के बाद खेलो इंडिया व ओलंपिक तक खेल का दर्ज मिला है।इस प्रतियोगिता के संरक्षक दुलीचंद सोनी ने बताया कि योग हमारे भारतीयों ऋषियों की अनमोल धरोहर है योगासन खेल के माध्यम से हर बालक बालिका में इसकी रुचि बढ़ेगी और योग जन जन तक पहुंचेगा,योगाभ्यास से शरीर लचीला व स्वस्थ रहता है,और हर दिन के अभ्यास से व्यक्ति को शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने वाली डा अंजली परिहार ने बताया कि पीपाड़ शहर के इस भव्य आयोजन के लिए सभी संस्थान,भामाशाह, विभिन्न सामाजिक संगठन का विशेष सहयोग मिल रहा है तथा इस आयोजन में सभी के आवास के लिए स्वर्णकार समाज माहेश्वरी समाज ओसवाल समाज भवन का विशेष सहयोग रहेगा।

पीपाड़ शहर में आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन खेल आयोजन का भव्य शुभारंभ होगा
ram


