धौलपुर : जल भराव क्षेत्रों में जल निकासी एवं फॉगिंग करवाना सुनिश्चित करें-एडीएम

ram

– साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
धौलपुर। बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को जिले मे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति रखने, आमजन की विद्युत संबंधी समस्याओं का समय सीमा में निस्तारण करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार हेतु तैयारियां किए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के संबंध मे सतर्क व सक्रिय रहकर कार्य करते हुए विभागीय कार्मिकों द्वारा व्यापक रूप से एंटी लार्वा गतिविधियां संपादित करवाएं। साथ ही नगर परिषद जल भराव क्षेत्रों में फॉगिंग कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही जल जमाव वाली कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्धारित लक्ष्य अनुसार मरीजों का स्पुटम टेस्ट करवाने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी क्षेत्रों से निष्फल बुवाई के प्रस्ताव मंगवाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं की समीक्षा कर अपेक्षित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे प्रकरणों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण, जनसुनवाई मे प्राप्त प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
मचकुण्ड मेला की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा- बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आगामी देवछठ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयुक्त नगर परिषद को मेला स्थल, परिक्रमा मार्ग व मुख्य मार्ग पर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान लाईट एण्ड साउण्ड शो की मेनंटिनेंस करवाने, सरोवर की सफाई, अस्थाई शौचालय लगवाना, सार्वजनिक सुलभ शौचालयों की सफाई, फायर बिग्रेड की गाड़ियों की समुचित व्यवस्था, सरोवर घाटों पर महिलाओं के स्नान हेतु अस्थाई टैन्ट व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निराश्रित पशुओं को पकड़कर अन्य गौशालाओं में पहुॅचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरोवर के घाटों पर पर्याप्त प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात करने के निर्देश दिए। मेला स्थल व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग धीरेन्द्र सिंह, उपखण्डाधिकारी साधना शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *