बारबाडोस में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे ओम बिरला, 5 अक्टूबर से होगा राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का आयोजन

ram

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अक्टूबर में बारबाडोस में होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। सम्मेलन में चुनावों में वित्तीय पारदर्शिता पर एक सत्र भी होगा। बिरला ने रविवार शाम को देशभर से आए विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें सम्मेलन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। लोकसभा सचिवालय के अनुसार, 68वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन पांच से 12 अक्टूबर तक ब्रिजटाउन में आयोजित होगा।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी होंगे शामिल
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी एवं सचिव शामिल होंगे। बिरला 68वीं राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की आमसभा को ‘राष्ट्रमंडल: वैश्विक साझेदार’ विषय पर संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य सात कार्यशालाओं में भाग लेंगे, जिनमें लोकतंत्र के समर्थन के लिए अपनी संस्थाओं को सुदृढ़ करना और प्रौद्योगिकी का उपयोग: डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से लोकतंत्र का संवर्धन जैसे विषय शामिल हैं। इसके अलावा एक युवा गोलमेज सम्मेलन भी होगा, जिसका विषय सुरक्षित और स्वतंत्र रहकर उन्नति करना: गिरोह हिंसा से लेकर साइबर-उत्पीड़न तक की आधुनिक चुनौतियों पर विजय पाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *