नारायणपुर। उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुण्डावरा में स्थित मुंडावरा गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है। इस प्रगति में समाजसेवी और भामाशाहों का सराहनीय योगदान रहा है। जयपुर निवासी भामाशाह रमेश चन्द तमोंलिया ने गौशाला के मुख्य द्वार निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की है। जानकारी के अनुसार पूर्व में भी रमेश चन्द तमोलिया ने गौशाला में चारा गोदाम निर्माण के लिए 12 लाख रुपए का सहयोग दिया था जिसमें गायों के लिए बेहतर चारे की व्यवस्था संभव हो पाई है। अब उनके सहयोग से गौशाला में मुख्य प्रवेश द्वार आकर्षक और भव्य रूप लेगा। गौशाला समिति अध्यक्ष रोहिताश सैनी लाठीवाला एवं सदस्य रोशन लाल सैनी ने बताया कि रमेश चन्द तमोलिया का यह सहयोग न केवल गौशाला की व्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि अन्य भामाशाहों और समाजसेवियों को भी गौ सेवा के लिए प्रेरित करेगा। वहीं गौशाला में प्रतिदिन सैकड़ो गायों की सेवा की जाती है जिनके हरा व पौष्टिक भोजन, चारे, शुद्ध पेयजल, देखभाल, सफाई व्यवस्था, उपचार हेतु दवाईयां सहित समुचित व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग की आवश्यकता बनी रहती है इसलिए अधिक से अधिक भामाशाह, समाजसेवी गौशाला में आकर इनका विजिट कर अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग करें।

नारायणपुर : गौशाला के मुख्य द्वार बनाने के लिए भामाशाह रमेश चन्द तमोंलिया ने 5 लाख रुपए दिए
ram