भरतपुर। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आज ग्राम पंचायत इकरन में लगभग 85 लाख रुपये की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की। सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के बाद, डॉ. गर्ग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इकरन पंचायत में बची हुई सड़कों का निर्माण भी जल्द ही पूरा कराया जाएगा। डॉ. गर्ग का लक्ष्य अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना है। उन्होंने ग्रामीण छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए जल्द ही एक लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। उनका मकसद भरतपुर को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे ले जाना है। इस अवसर पर लोगों ने डॉ. गर्ग का साफा, माला और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया। लोकार्पण समारोह में राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, सरपंच नेमसिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

भरतपुर : विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने 85 लाख रुपए की सड़कों का लोकार्पण किया
ram