दौसा। लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पास होने पर दौसा में सर्व समाज के युवाओं ने खुशी जाहिर की है। इस खुशी में उन्होंने शनिवार को कलेक्टर देवेंद्र यादव का सम्मान किया। युवाओं ने कलेक्टर को माला पहनाई, साफा बाँधा और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। युवाओं के प्रतिनिधि राकेश सैनी बनियाना ने बताया कि वे कई सालों से ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए कलेक्टर, कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को ज्ञापन भी भेजे थे। युवाओं का कहना था कि ऑनलाइन गेमिंग एक तरह से कैंसर जैसी बीमारी है, जिसने करोड़ों युवाओं को अपनी चपेट में ले रखा है। राकेश सैनी ने बताया कि इस लत के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं, हजारों लोगों ने आत्महत्या कर ली है और वे कर्ज में डूब गए हैं। सरकार के आँकड़ों के अनुसार, आज भी लगभग 45 करोड़ लोग इस लत का शिकार हैं। युवाओं ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर 11 दिन तक धरना भी दिया था। इसके बाद कलेक्टर देवेंद्र यादव ने इस समस्या को लेकर एक प्रस्ताव पत्र बनाकर केंद्र सरकार को भेजा था। इस अवसर पर राकेश सैनी बनियाना, अंकित शर्मा, अखिलेश खेड़ा, देशराज रोहिडा, मनोहर लाल गुप्ता, रिंकू, विकास और विवेक सहित कई युवा मौजूद रहे।

दौसा : ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने पर युवाओं ने कलेक्टर का किया स्वागत
ram