चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के चन्देरिया थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यादव ने परिवादी से उसके पुत्र के खिलाफ दर्ज प्रकरण में मदद करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह कृष्णिया की देखरेख में, चित्तौड़गढ़ एसीबी टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान, सहायक उप निरीक्षक यादव परिवादी से 9,000 रुपये लेते ही एसीबी के जाल में फँस गया। उसे मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

चित्तौड़गढ़ : एएसआई 9 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार
ram