जमवारामगढ़ : पीएमश्री राउमावि जमवारामगढ़ नो बैग डे मनाया

ram

जमवारामगढ़। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ में दिनांक 23 शनिवार को प्री-प्राइमरी एव कक्षा 1 से 12 में नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह एवं प्रबंधक स्टेट बैंक आफ इंडिया बाबूलाल मीणा ने बालकों को निःशुल्क ड्रेस हेतु 21 हजार रुपए की राशि विद्यालय को भेट की। गायत्री शक्ति पीठ द्वारा विद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय कला, साहित्य, संस्कृति, नैतिक शिक्षा, महापुरुष कहानियां, नारी शक्ति, आरोग्य से संबंधित 900 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। पुस्तक मेले में विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी से बढ़ चढ़कर पुस्तकें खरीदी। विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। 21st सेंचुरी लाइफ स्किल गतिविधियों में संप्रेषण कौशल गतिविधि का आयोजन किया गया बाल शिक्षा एवं अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं विद्यार्थियों को गुड टच बेड टच सिखाया गया प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आयोजन किया गया

प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मीणा ने “विद्यार्थियों को गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया ” इन कार्यक्रमों लक्ष्य बदलते हुए परिवेश के अनुसार शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है”। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मीणा, एवं गायत्री शक्तिपीठ परिवार की ओर से उमा भारती, विद्या कुमावत, स्मिता अग्रवाल, राम अवतार गुप्ता, एडवोकेट संतोष मीणा एडवोकेट पूजा मीणा,उपप्रधानाचार्य रोशनी मीणा, व्याख्याता जगदीश नारायण मीणा, पीएमश्री प्रभारी संजीव कुमार मीणा, रामकिशन मीणा, रामजीलाल मीणा, निहाल सिंह गुर्जर, मनीष कुमार बंगाली, जितेंद्र कुमार चौधरी, सुनीता रानी, विनीता यादव, रश्मि मिश्रा, दिव्या निंद्रवाल, नेहा गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक मूलचंद मीणा, कमलेश कुमार, धर्मवीर शांडिल, संतोष मीणा, रामेश्वर प्रसाद मीणा शारीरिक शिक्षक, मेजबीन शेख, राधारानी खंडेलवाल, कृष्णा, संजना, अनिल शर्मा अजय सीरा अभिषेक चौधरी कुसुम मौर्य मंत्रालय संवर्ग में मोहनलाल गुर्जर, चंद्रकांता सैनी, जयकांत पारीक, धर्मेंद्र कुमार सेन, घनश्याम मेघवंशी एवम कन्हैयालाल नादाका उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *