कोटखावदा : विद्यालय की समस्याओं को लेकर रात्रि चौपाल

ram

कोटखावदा। थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकीनाथपुरा में शुकवार को राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारी वासुदेव शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, संभागीय अधिकारी जयपुर संभाग, सहयोगी नाथू लाल शर्मा, प्र. अधिकारी,जयपुर संभाग, प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा एवं स्टाफगण मौजूद रहे। वहीं वासुदेव शर्मा ने राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और संस्कृत शिक्षा के महत्व एवं उपयोगिता की जानकारी देकर अभिभावकों को जागरुक किया गया और अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों के सामने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय त्रिलोकीनाथपुरा के जीर्ण शीर्ण कक्षा कक्षों की छत मरम्मत कराने एवं स्टाफ लगाने की मांग रखी गई चाकसू विधायक रामावतार बैरवा के अपरिहार्य कारणों से रात्रि चौपाल में उपस्थित नहीं हो पाने के कारण अधिकारियों ने उन्हें दूरभाष पर समस्याओ से अवगत करवाकर समाधान की मांग रखी गई जिस पर विधायक ने ज्ञापन की प्रति मंगवाई एवं दोनों समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया‌ गया है। साथ ही विभागीय अधिकारियों ने कनिष्ठ अभियंता, कोटखावदा से भी दूरभाष पर संपर्क कर जीर्ण शीर्ण कक्षा कक्षों का सर्वे कर तकमीना तैयार करने के लिए निर्देशित किया‌ गया है। वहीं ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में रुचि दिखाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष छोटूराम्, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष प्रहलाद मीना,पूर्व सरपंच सांवलराम मीना ,विधायक प्रतिनिधि गिर्राज प्रसाद मीना , रामखिलाडी मीना, सुखाराम पटेल, छितर पटेल, रामकरण मीना,रामलाल मीना, दलपत रामप्रसाद , मोहरपाल , कालू राम मीना,हंसराज सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक व अभिभावक साथ में मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *