धौलपुर : चंबल नदी फिर उफान पर, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाजरी

ram

धौलपुर। कोटा बैराज के कैचमेंट क्षेत्र में बीते दिनों हुई लगातार भारी वर्षा के चलते एक बार फिर चंबल नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बैराज के गेट खोलकर बड़ी मात्रा में जल निकासी की जा रही है, जिसका सीधा असर धौलपुर जिले पर पड़ रहा है। शनिवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया।
जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है। आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, जल संसाधन, विद्युत, पुलिस एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया जाए और जरूरत पड़ने पर एहतियातन विस्थापन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार निगरानी रखें, राहत सामग्री, नाव, मोटरबोट और आपात चिकित्सा टीमों को तैयार रखें तथा किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नदी, नालों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में ओवरफ्लो रपट को पार न करें। सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आमजन और पशुओं की सुरक्षार्थ तथा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु कार्मिक नियुक्त है। आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 05642-220033 पर तुरंत सूचित करें ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके। बारिश के मौसम को देखते हुए भी आमजन से अपील है कि में आकाशीय गर्जन और बिजली गिरने की घटना होना जानलेवा साबित हो सकता है। बारिश के दिनों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेघगर्जन के समय यदि घर के बाहर हैं, तो जल्द से जल्द घर अथवा कहीं आश्रय स्थल पर रूक जाएं। टीन अथवा धातु की बनी छतों वाले स्थान से दूर रहें। किसी भी पेड़ के नीचे ना खड़े हों। किसी भीड़भाड़ वाले स्थान से दूरी बनाएं। तरणताल, नदी नालों में बारिश के मौसम में अचानक पानी आने की सम्भावना रहती है उनसे दूरी बनाए। उन्होंने आमजन को क्षतिग्रस्त एवं जर्जर भवनों और इमारतों में शरण नहीं लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। क्षतिग्रस्त, गिरे हुए बिजली के खंबे, पानी में डूबे हुए बिजली के तारों से दूर रहे तुरंत विद्युत विभाग या पुलिस को सूचना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *