छोटीखाटू : राजस्व विभाग से संबधित सभी कार्य रहे ठप

ram

छोटीखाटू। तहसील के तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारि हड़ताल पर बैठे और राजस्व विभाग से संबधित सभी कार्य ठप पड़े है। राजस्थान तहसीलदार संघ (वरिष्ठ) के प्रवक्ता नृसिंह चारण ने बताया राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के आह्वान पर पूरे राजस्थान के पटवारी गिरदावर. नायब तहसीलदार व तहसीलदार हड़ताल पर है, लालसोट में तहसीलदार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर रहे हड़ताल पर कि लालसोट घटना को लेकर पूरे राजस्थान में पटवारी गिरदावर नायब तहसीलदार व तहसीलदार आक्रोशित है और आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी राजस्व विभाग के सभी पटवारी गिरदावर व तहसीलदारों की हड़ताल के कारण आमजन के सभी कार्य बाधित हो रहे है सभी पंजीयन कार्यालय सुने पड़े दिखाई दिए। चारण ने बताया कि जब तक लालसोट प्रकरण में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होगी तबतक हड़ताल जारी जारी रहेगी और शुक्रवार को डीडवाना कुचामन जिले स्तर पर धरना पर्दशन में छोटीखाटू राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी सम्मलित हुए है और छोटीखाटू के राजस्व विभाग के कर्मचारी जब तक आरोपियों की गिरफतार नही होगी जब तक विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोई काम नही किया जायेगा। इधर राजस्व विभाग हड़ताल पर जाने से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है ग्रामीणों के अधूरे काम ठप पड़ें जिससे आम ग्रामीण परेशान है। पटवार संघ जिला अध्यक्ष पवन मुन्दलिया, आर आई रामनिवास फरड़ोदा, आर आई भंवर सिंह, ओ के आईदान राम, पटवार संघ अध्यक्ष हरफूल सिंह कुलरिया, मनीष, हुक्माराम, गोपाल सुण्डा, गोपाल सिंह, जुगलकिशोर सहित अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *