– जिला कलेक्टर ने दिया तीन दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन
डीडवाना। शहर के साल्ट रोड जाने वाले मार्ग पर वार्ड नंबर 5 में 1 वर्ष से नलों में गंदा पानी आ रहा है,जिसकी वजह से मोहल्लेवासी काफी ज्यादा परेशान है,बार-बार जलदाय विभाग में शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है,थक हारकर मोहल्ले की महिलाएं जिला कलेक्टर के पास में फरियाद लेकर पहुंची जिला कलेक्टर को अपनी फरियाद सुनाई की किस तरह से 1 साल से घरों में गंदा पानी आ रहा है,बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है,एक लिखित शिकायत भी मोहल्ले की महिलाओं के द्वारा जिला कलेक्टर को दी है,जिसमे बताया कि वार्ड नंबर 5 जिसमे पुरे 1 वर्ष हो गये है,लेकिन हमारे पीने यूज़ करने की लिये पानी नहीं आ रहा है,जब हम पानी के लिये कोई आवाज उठाते है,तो कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कभी कभी पानी की सप्लाई देने वाला भी रात के 2 बजे कभी 3 बजे पानी खोलता है, उसमे भी पानी बहुत ख़राब आता है,पानी के अंदर छोटे छोटे जानवर रहते हैं।समस्या को लेकर जब जलदाय विभाग में शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की हम सब बहुत परेशान है,मजदूरी करके अपना पालन पोषण करते है,उसमे पानी मोल लाने में भी बहुत दिकत होती है। इसलिए इस पानी की समस्या का जल्द ही समाधान करवाया जाए। जिला कलेक्टर के द्वारा फरियाद सुनते हुए तीन दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वाली महिलाओं में रजिया जुबेदा सहित अनेक मोहल्ले की महिलाएं मौजूद रही।

डीडवाना : 1 वर्ष से घरों के नलों में आ रहा गंदा पानी, आक्रोशित महिलाएं पहुंची जिला कलेक्टर कार्यालय लगाई अपनी फरियाद
ram


