राजस्थान में कई जिलों में मूसलधार बारिश

ram

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पाली जिले के रानी कस्बे में सर्वाधिक 131 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं भीलवाड़ा के बिजौलिया में 166 मिमी बारिश होने से 23 फीट क्षमता वाला पंचायतपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया और एरू नदी उफान पर आ गई। बारिश के चलते सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा के कई इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सवाई माधोपुर शहर में पुराने इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे करीब 250 मकान जलमग्न हो गए। वहीं नेशनल हाइवे-552 पर स्थित बोदल पुलिया तेज बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। अजमेर जिले के किशनगढ़ के पास पितांबर की गाल सिलौरा में बांध में नहाने गया 19 वर्षीय युवक डूब गया। एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने देर रात युवक का शव पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अरुण पुत्र रामरतन रैगर निवासी मगरा के रूप में हुई है। गुरुवार को उसका जन्मदिन भी था। चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, जालोर, राजसमंद, उदयपुर और बूँदी सहित कई जिलों में भी 50 से 100 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। राजसमंद के देलवाड़ा में 67 मिमी, चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 75 मिमी, बांसवाड़ा में 80 मिमी और कोटा के दिगोद में 53 मिमी बारिश दर्ज हुई। लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। भीलवाड़ा में मंदिरों और बाजारों में पानी घुसने से दुकानदारों को सामान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अब अपनी सामान्य स्थिति की ओर शिफ्ट हो रही है, जिसके चलते कोटा, झालावाड़, उदयपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *