बून्दी। बुधवार को बैरवा समाज जिला बूंदी ने जिला मुख्यालय पर के .पाटन विधायक सीएल.प्रेमी बैरवा के खिलाफ जातीय षड्यंत्र सहित विभिन्न मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर बून्दी को ज्ञापन सौपा। पूर्व सदस्य पंचायत समिति बूंदी प्रेम शंकर बैरवा ने बताया कि बैरवा समाज के लोग सुबह से निजी साधनों से मंडी प्रांगण में एकत्रित हुए, जहां विशाल आम सभा का आयोजन करते हुए समाज की मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश फौजी ने कहा कि अभी शुरुआत है अगर भविष्य में हमारे नेता पर अगर किसी ने जातीय टिप्पणियां करना बंद नहीं किया तो बूंदी जिले का बैरवा समाज ईंट से ईंट बजा देगा। बैरवा समाज विकास समिति बूंदी जिलाध्यक्ष बद्री लाल बैरवा ने कहा कि उक्त षड्यंत्र करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभु दयाल लोरतीया ने कहा कि सी.एल.प्रेमी हमारी समाज के नेता है इसका प्रमाण या तो बैरवा समाज देगी या फिर राजस्थान सरकार जो लोग हमारे नेता पर ऐसे लांछन लगाने का अधिकार नहीं है और अगर यह पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो संपूर्ण बैरवा समाज चंद्रकांता का विरोध करेगा। उसके पश्चात रैली के रूप में लंका गेट अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब डॉ. भीम राव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए हाथों में तख्तियां , झंडे लेकर खोजा गेट , सिविल लाइन होते हुए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराते समाज के लोग सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। उसके पश्चात एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्य मंत्री ,राज्यपाल व मुख्य सचिव के नाम के पाटन विधायक सी.एल.प्रेमी बैरवा के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर कार्यवाही करने,इन्द्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष बाबू लाल बैरवा को बहाल करने एवं चोतरा का खेड़ा की घटना में मृतकों को उचित मुआवजा देने सहित विभिन्न मांग पत्रों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रकाश बैरवा, राम प्रसाद बैरवा, छोटू लाल बैरवा, भंवर लाल बैरवा , राजू लाल बैरवा,सुभाष बैरवा, बाबू लाल बैरवा, ऊषा बैरवा, राम नारायण बैरवा, मोहन लाल बैरवा, रामेश्वर बैरवा, नाथू लाल बैरवा हजारी लाल बैरवा, बद्री लाल बैरवा, राम पाल बैरवा, कमलेश बैरवा,राम बाबू बैरवा,राम विलास बैरवा, कज़ोड़ लाल बैरवा सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।

बून्दी : विभिन्न मांगों को लेकर बैरवा समाज ने विशाल प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
ram