फलौदी : करंट से गौमाता व दो श्वान की मौत, डिस्कॉम की लापरवाही पर फूटा गुस्सा

ram

फलौदी। शहर के वार्ड 39 स्थित मालियों का बास नया पूरा में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। टैगोर पब्लिक स्कूल के पास अचानक एक हाईवोल्टेज बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। उसी दौरान वहां खड़ी एक गौमाता और दो श्वान उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी अकाल मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तार टूटते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मोहल्लेवासियों ने तुरंत डिस्कॉम विभाग और एफआरटी टीम को कई बार फोन कर सूचना दी, लेकिन टीम मौके पर पहुंचने में काफी देर करती रही। इस बीच लोगों ने खुद ही रास्ता रोककर आमजन को दूर रखा, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली बंद कर दी जाती तो यह घटना टल सकती थी। मोहल्लेवासियों ने डिस्कॉम की लापरवाही पर जमकर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि विभाग अपनी कार्यशैली नहीं सुधारेगा तो आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शहर में बार-बार तार टूटने और करंट फैलने की घटनाएं हो रही हैं, मगर विभाग इन पर ध्यान नहीं दे रहा। मंगलवार की घटना से लोगों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक जान-माल की कीमत डिस्कॉम की लापरवाही से चुकानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *