डीडवाना। उपखंड क्षेत्र में जंगली सुअरों का आतंक लगातार बरकरार है,सूअरों के आतंक से किसान परेशान हैं,लेकिन इनका कोई समाधान नहीं हो रहा है,सुअर किसानों की खड़ी फसल को खराब कर रहे हैं,जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है,किसानों ने बताया कि लगातार सूअरों का आतंक बरकरार है,फसलों को खराब कर रहे हैं,जिसमें ताजा मामला निनावटा के पास में रामसा बास से दौलतपुरा रास्ते पर स्थित एक खेत का है,जहां पर सूअरों ने एक खड़ी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है,फसल को तहस नस कर दिया है,जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है,किसानों ने प्रशासन से मांग की है,की इन सूअरों को पकड़ा जाए,ताकि किसानों की फसले खराब ना हो,किसानों को किसी तरह का आर्थिक नुकसान ना हो,एव जो फसलें सूअरों के द्वारा खराब की गई है,उनका मुआवजा भी प्रशासन के द्वारा दिलवाया जाए।

डीडवाना : जंगली सूअर कर रहे खेतों में फसलों को खराब लगातार बढ़ा रहा आतंक
ram