जोधपुर। उभरते हुए गायको को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए जोधपुर में फ्री लांचर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आज प्रताप नगर स्थित आदर्श इन्फोटेक के हाल में एक संगीतमय कार्यक्रम रखा गया जिसमें अमर गायक मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार एवं मन्ना डे के गीत गाकर उन्हें याद किया गया इस अवसर पर योगेश खींची ने ओ मांझी रे, अशोक व्यास ने होश वालों को खबर क्या (ग़ज़ल), अनिल इंदु शर्मा ने देखो ओ दीवानो, प्रवीण चौहान ने दीवारों दर से उत्तर के तनहाइयां, राकेश जोशी ने आजा रे आ जरा, सुनील पुरोहित (ढबसा) ने वो जब याद आए, विपिन राघवानी ने यू नींद से वो जाने चमन, शंकर लाल गोयल ने चेहरा है या चाँद खिला है ,जितेंद्र व्यास ने हम तुमसे ना कुछ कह पाए, आशुतोष व्यास ने तुम जो हमारे मीत ना होते, और दिनेश बोहरा ने यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम में व्यवस्थाएं अशोक व्यास एवं प्रवीण चौहान ने संभाली संचालन गायक शंकर लाल गोयल ने किया।

जोधपुर : सदाबहार नगमे गा कर महान गायको को याद किया
ram


