जयपुर: सेठी कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

ram

जयपुर। सेठी कॉलोनी सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलोनी तथा कॉलोनी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के लगभग 50 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों के साथ कॉलोनी के लगभग 200 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव व सचिव प्रद्यम्न जैन ने बताया कि शुभारंभ अर्जुन सेठी पाक्र्र में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। इसके बाद पार्क से यह रैली शुरू हुई जों काॅलोनी के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई कॉलोनी पार्क में पहुंची, जहाँ पुरस्कार, उपहार और मिठाई का वितरण किया गय इस अवसर पर वार्ड 93 के स्थानीय पार्षद नीरज अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पवन अग्रवाल, प्रद्युमन जैन, घनश्याम काला, संदीप अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, श्वेता गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सीमा नोवल, संगीता गुप्ता का विशेष योगदान रहा। अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरण किया तथा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कॉलोनीवासियों ने राष्ट्रप्रेम की भावना व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया और देश की प्रगति एवं एकता के संकल्प को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *