जोधपुर। जय श्री केसरिया कंवर जी महाराज सेवा समिति द्वारा आज विशाल भजन संध्या व 18 वें भव्य मेला का आयोजन किया गया। मेघवाल मोहल्ला विकास समिति अध्यक्ष ने बताया कि आज जय श्री केसरिया कंवर जी महाराज की गोगा नम व कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में पावटा सी रोड रेलवे अंडर ब्रिज के पास मेघवाल समाज विकास समिति द्वारा विशाल भजन संध्या व 18 भव्य मेलों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भजन गायक श्रीमान अनिल जी देवड़ा एंड पार्टी ने अपने सुरीले स्वरों से सभी भक्तों का मन- मो लिया। साथ ही हर भजन के साथ कलाकारों ने नृत्य व संस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया गया। साथ ही सभी भक्तों के लिए प्रसादी का भी कार्यकम का आयोजन किया गया।

जोधपुर : विशाल भजन संध्या का आयोजन
ram