जोधपुर : शिवराम नत्थु जी टाक रा.उ.मा.विध्यालय मगरा-पूँजला में सभी विध्यर्थियो को शिक्षा सामग्री का वितरण किया

ram

जोधपुर । सरदारपुरा विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गौरव गहलोत की सामाजिक पहल लेट्स कॉट्रिब्यूट फ़ोर नीडी मुहिम के दौरान स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर श्री शिवराम नत्थु जी टाक रा.उ.मा.विध्यालय मगरा-पूँजला में सभी विध्यर्थियो को शिक्षा सामग्री का वितरण किया।इस दौरान सभी विद्यार्थीयों से गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील करते हुए संकल्प लिया गया और शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है इसके महत्व को बताया गया। यह मुहिम ग़रीबों को उपयोगी संसाधन एवं ग़रीब बच्चों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इसमें कई लोग सक्रिय रूप से भाग ले रहे है । इस सामाजिक पहल का लगातार बढ़ रहा समर्थन युवाओं को सामाजिक रूप से अहम भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है । कार्यक्रम के दौरान वरिष्ट समाजसेवी दीपक गहलोत ,विद्यालय के विधायक प्रतिनिधी हज़ारी सिंह टाक , NSUI प्रदेश महासचिव अक्षय मेघवाल , छात्रनेता एम एल चौधरी, त्रिलोक सारण एवं विद्यालय के सभी एस.डी.एम.सी. सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *