धरियावद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाईखेड़ा गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को धरियावद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कमलचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जाईखेड़ा निवासी फरियादी ने 21 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह घर पर नहीं था, तब उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। उसी दौरान आरोपी रूपा मीणा पुत्र गोता मीणा निवासी जाईखेड़ा जबरन घर में घुसकर नाबालिग के साथ गलत काम किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लिया। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर थानाधिकारी मय टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके ससुराल चितोडिया से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

धरियावद थाना की कार्यवाही – नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ram