फलोदी : जीनगर युवा मंच के भवानी अध्यक्ष और जितेंद्र उपाध्यक्ष मन्नोनित

ram

फलोदी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदिरा कॉलोनी स्थित जीनगर समाज भवन में जीनगर युवा मंच की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में भवानी पंवार को अध्यक्ष, जितेन्द्र कन्नौजिया को उपाध्यक्ष, नारायणलाल देवड़ा को सचिव, जसवंत राठौड़ को सहसचिव, नवरतन जीनगर को कोषाध्यक्ष, जयकिशन कनोजिया को प्रचार मंत्री तथा सुनील देवड़ा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष कैलाश राठौड़, पूर्व उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश जीनगर, पूर्व मीडिया प्रभारी अवनीश सोलंकी व रामाकिशन राठौड़ ने नवगठित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी शिक्षा एवं समाज के विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेगी। बैठक में आगामी दिनों में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। नव निर्वाचित कार्यकारिणी में नए सदस्यों चंद्रप्रकाश राठौड़, प्रेमकुमार राठौड़, भोमराज पंवार एवं विकास सोलंकी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष भवानी पंवार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *