जयपुर। हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (OTS) में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमा, उल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआI समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव और संस्थान की महानिदेशक श्रीमती श्रेया गुहा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर श्रीमती गुहा ने सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमें राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की याद दिलाता है। आज हमें देश की सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए समग्र विकास का संकल्प लेने की जरूरत है। इस अवसर पर संस्थान के अतिरिक्त निदेशक(प्रशासन) श्री जय सिंह, रिटायर्ड आई.ए.एस. अधिकारी श्री एस.एस. बिस्सा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहें ।

जयपुर: ओटीएस में महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण
ram


