जोधपुर। तेरे सपने जिस दिन हलधर पूरे होंगे, आज़ादी के उस दिन अक्षर पूरे होंगे.. इन पंक्तियों के साथ शुरू हुए कार्यक्रम एक शाम देश की आज़ादी के नाम में देशभक्ति के रंग पूरी शाम छाए रहे। अध्याय मंच के बैनर तले डॉ. मदन सावित्री डागा साहित्य भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जोधपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवा, नन्हें और वरिष्ठ रचनाकारों ने देशप्रेम से ओतप्रोत रचनाओं से माहौल को जोश और उमंग से भर दिया। कार्यक्रम संयोजक चंचल चौधरी ने बताया कि मंच पर वरिष्ठ साहित्यकारों में दिनेश सिंदल, रेणु वर्मा, खुर्शीद खैराड़ी, डॉ. सूरज माहेश्वरी, दशरथ कुमार सोलंकी, मनशाह नायक, अशफ़ाक फौजदार, छगन राज राव, दीपा राव, प्रमोद वैष्णव, नीलम व्यास, निधि व्यास, निशा व्यास, अनामिका शर्मा, तृप्ति गोस्वामी, डॉ. गीता व्यास और दिलीप राव ने प्रभावशाली रचनाएं सुनाईं। युवा रचनाकारों में सुरभि खीची, दिनेश बिश्नोई, स्वाति पुरोहित, डॉ. खुशबू, कुंतल हर्ष, संतोष कुमार, महिपाल चारण, पूनाराम फनकार, संजीदा खानम, गोरधन सुथार, रिंकल जैन, डॉ. पूजा राजपुरोहित और नन्हें कवि वर्चस्व मिश्रा ने काव्यपाठ कर श्रोताओं से भरपूर सराहना पाई। वहीं, नन्हें ईशान चौधरी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन युवा शायर अरमान जोधपुरी ने किया। समापन पर अध्याय संस्थापक कल्याण के विश्नोई ने सभी का आभार जताते हुए 79वें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

जोधपुर : एक शाम देश की आजादी के नाम में गूंजे देशभक्ति के स्वर
ram