टोंक। देवधाम जोधपुरिया मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मंदिर परिसर के सभागार में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना की अध्यक्षता में जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों तथा ट्रस्ट सदस्यों के साथ बैठक हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि पदयात्रा में लाखों श्रद्धालु श्री देवनारायण भगवान के दर्शनों के लिए आते है। पदयात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों में लापरवाही नहीं करें। जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, परिवहन व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, देवधाम की ओर जाने वाले सड़क मार्गों पर बारिश के कारण हुए गड्डों में पेचवर्क कराने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है। पार्किंग, वाहनों के आने व जाने को लेकर तैयारियां सुनिश्चित की गई है।

टोंक : देवधाम जोधपुरिया मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
ram