छोटीखाटू। तहसील में पुरानी परंपराओं को वापस प्रचलन में लाते हुए मातृशक्ति और बहनों ने तीज के अवसर पर झूला डाला गया जिसमें तेरापंथ महिला अध्यक्ष सुनिता बेताला, अंकिता लोहिया पूजा लोहिया झूला झूलकर तीज का त्यौहार मनाया मातृशक्ति ने बताया कि पुराणों की मान्यता के अनुसार सावन की तीज से लेकर भादवा की तीज भगवान शंकर श्री कृष्ण और भी कई देवताओं का निवास झूले में होता है और झूला झूलने से अकाल मृत्यु भी नहीं होती भगवान शंकर माता पार्वती को श्री कृष्ण ने राधा को इस पूरे महीने झूला झूलाते हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने तीज चौथ का व्रत रखा और शाम को कहानी सुन कर रात्री चन्द्रमा के अरग देकर व्रत खोला।

छोटीखाटू में मातृशक्ति और बहनों ने वापस परानी परपंराओं अपनाया
ram