– राष्ट्रगान और तिरंगा वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
– नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा राष्ट्रप्रेम
– सामूहिक शपथ और तिरंगा सम्मान समारोह ने बढ़ाई गरिमा
जोधपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान में ब्लॉक बालेसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भल्लू राजवा, सेखाला में छात्रों और अध्यापकों की सक्रिय भागीदारी से उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से आयोजित इन गतिविधियों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
राष्ट्रगान और तिरंगा वंदना से हुई शुरुआत- कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और तिरंगा वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की महत्ता, राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास और इसके सम्मान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने तिरंगे की गौरवगाथा पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। इसके साथ ही देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
सामूहिक शपथ और तिरंगा सम्मान समारोह- अभियान के अंतर्गत घर-घर तिरंगा फहराने के संकल्प के साथ सामूहिक शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर तिरंगे के सम्मान में विशेष समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि “हर घर तिरंगा” अभियान को जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभूतपूर्व जनसहभागिता मिल रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करें।

जोधपुर : हर घर तिरंगा अभियान, सेखाला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उमड़ा उत्साह
ram


