जोधपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क का किया लोकार्पण, आरयूडीएफ फंड से नगर निगम उत्तर ने बनवाया है भीमराव अंबेडकर पार्क

ram

जोधपुर। शहर के नागौरी गेट किला रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क का सोमवार को लोकार्पण किया गया। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर उत्तर कुन्ती परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तर सलीम खान सहित अन्य अतिथियों ने अंबेडकर पार्क का लोकार्पण किया। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में इस पार्क के निर्माण की घोषणा की गई थी। नगरनिगम उत्तर ने आरयूडीएफ के तहत करीब एक करोड़ रुपए की लागत से नागौरी गेट किला रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क का निर्माण करवाया गया है, जिसके तहत पार्क की चार दीवारी, वाकिंग ट्रेक, चौकीदार रूम, शौचालय और पार्क के बाहर पार्किंग की सुविधा विकसित की गई है। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि पार्क के निर्माण से क्षेत्र वासियों को वॉकिंग के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा, वही बच्चों के लिए भी यह पार्क काफी उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की स्मृति में तैयार किया गया इस पार्क के लोकार्पण से सभी अतिथियों को गर्व की अनुभूति हुई। इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली संदेश भी दिया। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र सिंह टाक, जितेंद्र सामरिया, तारा देवी , अरविंद गहलोत, पूर्व पार्षद थावरदास खिची, प्रत्याशी कविता चावला , मंडल अध्यक्ष पूरण प्रकाश, आनंद , रोहित खिची सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *