पिड़ावा। हनुमान धर्मशाला में अखंड सनातन हिंदू समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे निवृतमान अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने गत वर्ष की डोल यात्रा महोत्सव का आय व्याय ब्यौरा कोषाध्यक्ष सुशील सक्सेना के माध्यम से दिया गया। जिसके बाद सभी समाजजनों द्वारा डोल यात्रा के संबंध में चर्चा की गई व आगामी डोलयात्रा व समाज के अध्यक्ष का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से महावीर लोहार को अखंड सनातन हिंदू समाज का अध्यक्ष व पिरु माली को उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सुशील सक्सेना, सह कोषाध्यक्ष यशवंत राजपूत को बनाया गया। भव्य डोल यात्रा के लिए सुझाव आमंत्रित किये गए व सभी समाजजन ने नववियुक्त अध्यक्ष का माला मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। बैठक में बड़ी संख्या मे समाज के वरिष्ठजन ओर युवा उपस्थित रहे।

पिड़ावा : अखंड सनातन हिंदू समाज के अध्यक्ष बने महावीर लुहार
ram


