निंबाहेड़ा : महिला एवं बाल विकास विभाग की मातृशक्ति द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित

ram

निंबाहेड़ा । महिला एवं बाल विकास विभाग की मातृशक्ति द्वारा वंडर टाऊन हॉल में बुधवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीचंद कृपलानी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, कपिल चौधरी, अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अभिनव पहल के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्त्ता एवं सहायिका को 501 रुपए की डीबीटी एवं मिठाई एवं छाता वितरण का कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर सफ़लता पूर्वक क्रियान्वित किया गया। विधायक कृपलानी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सूचित किया कि विभाग की सभी महिलाओं का लगातार 2 वर्षों में 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि, विधानसभा वार 5 आंगनबाड़ी केंद्र एवं संपूर्ण राजस्थान में पिछले गत वर्ष से 1000 आंगनवाड़ी खोली गई हैं। जनजाति आभा कार्यक्रम के तहत निम्बाहेड़ा विधानसभा को 12 आंगनबाड़ी केंद्र नवीन स्वीकृति हुई है जिनका क्रियान्वयन 2 जून 2025 से किया जा रहा है। आयोजन का सफल क्रियान्वयन बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधीन सीडीपीओ दिलीप सिंह राठौड़ द्वारा उद्भोधन भाषण दिया गया। महिला पर्यवेक्षक मधु जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर विभागीय कर्मचारी कनिष्ठ सहायक कृष्ण सिंह, लेखाधिकारी संजय सिंह, पर्यवेक्षक कोशल्या शर्मा, ललिता धाकड़ एवं प्रीचेता शबनम खान एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माजीद खान कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान एवं भूमिका में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *