फलोदी। शहर में एक बार फिर हवेली चोर गैंग सक्रिय हो गई है। छोटी नदी के पास गोकुल धाम क्षेत्र में स्थित पुखराज पुत्र मदनलाल गुलेच्छा फलोदी (हाल निवासी तिरछी) की बंद हवेली के ताले अज्ञात चोरों ने तोड़ डाले। चोरों ने हवेली में घुसकर सभी कमरों के ताले तोड़कर तिजोरी को गैस कटर से काटा और उसमें रखा माल चुरा लिया। घटना स्थल से शराब और पानी की खाली बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे स्पष्ट है कि चोर काफी समय तक हवेली के अंदर ही टिके रहे। यह घटना कब घटी और कितनी संपत्ति चोरी हुई, इसका सही आंकलन मकान मालिक के आने के बाद ही हो सकेगा। घटना की सूचना मिलने पर मुकेश कोठारी, रतन जैन बन्नासा, सुनील जैन, बाबुसा कानूगा, गौरु जैन सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस को भी तत्काल सूचित कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, और लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

फलौदी में फिर हवेली चोर हुए सक्रिय, बन्द हवेली के ताले टूटे
ram


