नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2, 4 एवं 5 अगस्त 2025 को आयोजित की गई है। इस एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार रहेगा जो इसी माह में खत्म हो सकता है। एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2025 में प्रस्तावित है, ऐसे में अनुमान है कि इस माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।
कहां और कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
एसबीआई की ओर से सभी परीक्षार्थियों का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जायेगा। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी साझा नहीं की जाएगी। रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
एसबीआई पीओ प्रीलिम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
मेंस एग्जाम अगले माह, एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
इस भर्ती के लिए निर्धारित डेट्स के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2025 में करवाया जायेगा। मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे। ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड उन्हीं को जारी होंगे जो प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करके सफलता प्राप्त करेंगे। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
कितने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के जरिये देशभर में कुल 541 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 500 पद रेगुलर पोस्ट के लिए एवं 41 पद बैकलॉग पदों के लिए आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।



