नाहरगढ़ : विद्यालय में बच्चों के लिए आई खाद्यान्न सामग्री में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया रोष

ram

नाहरगढ़। नाहरगढ़ कस्बे के समीपवर्ती ग्राम बालापुरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को परोसे जाने वाले पौषाहार के लिए दी जाने वाली खाद्यान्न सामग्री में गुणवत्ता की कमी और बिना एक्सपायरी डेट प्रिंट हुए साम्रगी होने पर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया और संबंधित समूह के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की । वही विद्यालय प्रशासन द्वारा भी मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही। बालापुरा निवासी धनराज कुशवाह, जीतू नागर महेंद्र कुशवाह, देवेंद्र कुशवाह,अमरलाल, बालमुकुंद सहारिया,मोहनलाल, भगवान कुशवाह समेत अन्य लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह समूह के द्वारा दी जाने वाली खाद्यान्न सामग्री में अनियमितता की जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुंचे। जहां सामग्री देखी तो तेल की बोतल, मसाले के पैकेट सभी पर एक्सपायरी डेट नहीं थी। वहीं तेल की बोतल के स्टीकर भी निकाले हुए थे। जिस पर संदेह हुआ। एक बोतल पर स्टीकर के ऊपर टैप लगी हुई थी, टैप हटाकर देखा तो उसमें डेट 4 माह पुरानी थी। वही स्कूल में दी जाने वाली दाल भी निःशुल्क वितरण हेतु दी जाने वाले दाल थी। जिससे बच्चों के स्वास्थ पर असर पड़ सकता हैं। जिसके बाद लोगों ने विद्यालय पहुंच कर नाराजगी जाहिर की। वही प्रधानाध्यापक बृजमोहन वर्मा ने बताया कि एक समूह द्वारा विद्यालय में पोषाहार सामग्री दी जाती है। जानकारी मिलने पर संबंधित समूह को सामग्री वापस ले जाने और उपयुक्त गुणवत्तापूर्ण सामग्री देने को कहा गया है। वही इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *